राजेन्द्र सिंह धुऑंधार

कन्नौज। जिलाधिकारी आशुतोष मोहन अग्निहोत्री की अध्यक्षता में तहसील तिर्वा में सम्पन्न हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 152 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से 13 प्रकरणों का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया। जिलाधिकारी ने शेष 139 शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण एवं समयबद्ध निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। समाधान दिवस के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा शिविर लगाए गए। यूनानी विभाग में 95 तथा आयुर्वेदिक विभाग में 102 मरीजों का उपचार किया गया, जबकि चिकित्सा विभाग की ओपीडी में 66 मरीजों की जांच की गई। दिव्यांगजन विभाग ने 05 प्रकरणों की जांच कर संबंधित प्रमाण-पत्र डाक से भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू की। कृषि विभाग द्वारा 06 किसानों की खतौनी को आधार से जोड़ा गया, तथा प्रधानमंत्री योजनान्तर्गत 07 लाभार्थियों के डाटा की जांच कर समस्याओं का समाधान किया गया। वहीं पर्यटन विभाग ने बेड एंड ब्रेकफास्ट एवं होम स्टे नीति-2025 का प्रचार-प्रसार कर इकाइयों को मिलने वाले लाभों की जानकारी दी। जिलाधिकारी ने तिलहन उत्पादन को बढ़ावा देने के लिए पंजीकृत किसानों—अतर सिंह, यस करन सिंह, प्रेम नारायण, सरोजनी देवी, राजरानी, सुनील और शिवशंकर—को प्रति एकड़ 2 किलोग्राम निःशुल्क मिनीकिट बीज तोरिया वितरित किया। साथ ही 06 किसानों को खतौनी में नाम संशोधन कर भू-अभिलेख अधिकार प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि आईजीआरएस, सीएम हेल्पलाइन, जनता दर्शन एवं जनसुनवाई पोर्टल पर प्राप्त शिकायतों का भी प्राथमिकता से समाधान किया जाए। सोसाइटी में किसानों को उर्वरक समय पर मिले, साफ-सफाई, पेयजल और बैठने की व्यवस्था हो तथा अधिकारियों का व्यवहार सौम्य और सहयोगात्मक हो। साथ ही बाल श्रम से संबंधित शिकायतें न आने तथा जल निगम की शिकायतों के निस्तारण में सुधार किए जाने के निर्देश दिए। उन्होंने चेतावनी दी कि शिकायतों का गलत निस्तारण करने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद का फार्मर रजिस्ट्री का लक्ष्य 2,92,635 किसानों का है, जिसमें अब तक 1,46,397 किसानों का पंजीकरण पूर्ण हो चुका है। शेष किसान अपनी खतौनी, आधार व मोबाइल लिंक कराकर निकटतम जनसेवा केंद्र पर पंजीकरण कर लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने अधिकारियों को योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार कर टारगेट आधारित तरीके से समय पर लाभ दिलाने और पारदर्शिता के साथ क्रियान्वयन करने के निर्देश दिए। साथ ही चकबन्दी विभाग को वर्ष 1990 में जले गाँवों के भू-अभिलेख तैयार कर किसानों को योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराने के लिए शीघ्र कार्य पूर्ण करने को कहा। समाधान दिवस में पुलिस अधीक्षक विनोद कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्वदेश गुप्ता, प्रभागीय वनाधिकारी हेमंत सेठ, उपजिलाधिकारी तिर्वा राजेश कुमार चौरसिया, तहसीलदार तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *