×

डीएम ने नवनियुक्त ग्राम विकास अधिकारी तथा ग्राम पंचायत अधिकारियों को वितरित किये नियुक्ति

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।बिजनौर।जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल द्वारा आज पूर्वाहन 11ः00 बजे स्थानीय एनआईसी में ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी (समाज कल्याण) के पदों के लिए चयनित/संस्तुत अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गए। इस अवसर पर उन्होंने चयनित सभी कार्मिकों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जिस पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ उनका चयन हुआ है, इसी प्रकार पूर्ण ईमानदारी, निष्ठा और जिम्मेदारी के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें।उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि नव निर्वाचित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारियों को किसी सीनियर के साथ क्षेत्र में भेजकर अपेक्षित प्रशिक्षण उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि वह अपने दायित्वों का दक्षता पूर्ण निर्वहन कर सकें। उन्होंने बताया कि जिला बिजनौर में पंचायत राज विभाग में 05 ग्राम पंचायत अधिकारी एवं समाज कल्याण विभाग के लिए 07 ग्राम विकास अधिकारियों (स0क0) का चयन किया गया है।इस दौरान लोक भवन लखनऊ में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में यूपीएसएसएससी की परीक्षा उत्तीर्ण करने वाले अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र वितरित किए गये जिसका सजीव प्रसार स्थानीय एनआईसी में देखा गया।इस अवसर पर जिला पंचायत राज अधिकारी रिजवान अहमद, जिला समाज कल्याण अधिकारी जागेश्वर सिंह तथा नव निर्वाचित ग्राम पंचायत अधिकारी एवं ग्राम विकास अधिकारी मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed