×

ईस्ट इंडिया टाइम्स दैनिक अखबार में प्रकशित खबर का हुआ असर खाद्य-सुरक्षा टीम ने दोराहा पर की कार्यवाही

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन उत्तराखंड बाजपुर/ उधमसिंह नगर: दोराहा.बाजपुर क्षेत्र में खुलेआम बिक रही मिलावटी मिठाईयां को लेकर सुबह खाद्य सुरक्षा टीम तहसीलदार अक्षय भट्ट को लेकर लेकर दोराहा स्थित धन्यवाद होटल पर छापा मारा जिसमें रसमलाई में कीड़े पाए गए सोन पापड़ी बालूशाही मिठाई को खाद्य सुरक्षा टीम ने बिना सैंपल लिए ही नाले डलवा दिया जब की रसगुल्ले का सैंपल लिया गयासाथ ही चालान की कार्यवाही भी की गई अन्य दुकानो पर कोई अनियमिता नहीं पाई गई तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट ने बताया की छापा मार कार्यवाही आगे भी जारी रहेगी दिपावली त्योहार को देखते हुए टीम लगातार छापा मार कार्यवाही करेगी हमारा प्रयास है जनता तक शुद्ध मिठाइयां पहुंचेटीम में सीनियर फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर अर्पणा शाह,पवन फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर आशा आर्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी रुद्रपुर तहसीलदार अक्षय कुमार भट्ट आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed