रिपोर्ट : आमिर हुसैन

उत्तराखंड
सुल्तानपुर पट्टी /उधमसिंह नगर: नगर के भाजपा नेता सरताज आलम के पिता तथा सेवानिवृत्त शिक्षक अब्दुल गफ्फार के आकस्मिक निधन की सूचना से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। शनिवार को पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी उनके आवास पर पहुंचे और परिजनों से मुलाकात कर गहरी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने शोकाकुल परिवार को ढांढस बंधाते हुए कहा कि अब्दुल गफ्फार सरल, मिलनसार और समाजहित के लिए समर्पित व्यक्तित्व थे। शिक्षा के क्षेत्र में उनका योगदान भुलाया नहीं जा सकता। गौरतलब है कि सरताज आलम के पिता अब्दुल गफ्फार का गुरुवार को आकस्मिक निधन हो गया था। वह लंबे समय तक शिक्षा जगत से जुड़े रहे और अपने जीवनकाल में कई विद्यार्थियों को संस्कारित करने का कार्य किया। उनके निधन की खबर सुनते ही नगर व आसपास के क्षेत्रों में शोक की लहर दौड़ गई।
पूर्व मुख्यमंत्री ने जताया भाजपा नेता के पिता के निधन पर शोक
इस अवसर पर भाजपा के कई स्थानीय नेता, सामाजिक कार्यकर्ता एवं गणमान्य नागरिक भी मौजूद रहे। सभी ने दिवंगत आत्मा के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनके योगदान को याद किया। परिजनों से मिलने वालों का तांता लगा रहा। नगरवासियों का कहना है कि अब्दुल गफ्फार का जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत था। इस मौके पर भाजपा के पूर्व प्रत्याशी राजेश कुमार, अंबिक चौधरी, रोशनलाल
तोमर आदि मौजूद थे।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *