×

संगठन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तहसील इकाई ने डॉ मिथिलेश अग्रवाल के समाजसेवी कार्यों को लेकर उन्हें किया सम्मानित

*संगठन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तहसील इकाई ने डॉ मिथिलेश अग्रवाल के समाजसेवी कार्यों को लेकर उन्हें किया सम्मानित* ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान कायमगंज/फर्रुखाबाद नारी यह समाज का मूल आधार है। तथा ईश्वर द्वारा समाज को दिया गया खूबसूरत उपहार है। जो समाज में नारी बहन,मां पत्नी,बेटी का रिश्ता निभाती है। सुंदरता का दूसरा नाम स्त्री है जब कभी भी सुंदरता की बात आती है तो हमेशा उनका वर्णन किए बगैर रह नहीं सकते ठीक उसी प्रकार नारी की सुंदरता व उनके कार्यों को नकारा नहीं जा सकता। ऐसा ही घराना कायमगंज नगर में स्थित है जो घराना हमेशा दीन दुखियों, गरीबों असहाय लोगों,शिक्षा के क्षेत्र में,गरीबों की मदद के लिए अस्पताल, मरीजों के लिए कैंप लगवाना,अपने पैसे से सड़के व गलियों का निर्माण करना, समाज सेवा के लिए बढ़-चढ़कर भाग लेना चलता चला आ रहा है। स्वर्गीय चंद्र प्रकाश अग्रवाल बाबूजी, सत्य प्रकाश अग्रवाल, डॉ मिथिलेश अग्रवाल व लक्ष्मी नारायण अग्रवाल पीढ़ी दर पीढ़ी चल आ रहा है। उनके इन्हीं कार्यों को लेकर आज बृहस्पतिवार को पत्रकार संगठन प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया तहसील इकाई ने उनके आवास पर जाकर डॉ मिथिलेश अग्रवाल को शाल उड़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। और उनका जोरदार स्वागत किया। स्वागत करने वालों में प्रदेश प्रभारी अनिल मिश्रा,अध्यक्ष उपेंद्र मिश्रा, अतुल रस्तोगी, भूपेंद्र राजपूत,अजीम अली,आदिल अमन,धर्मेंद्र पाल, मजहर अली,प्रवीण यादव आदि मौजूद रहे।

Previous post

ज़हर खुरानी गिरोह ने प्राइवेट बस के परिचालक को बेहोस कर 20 हज़ार रूपये व मोबाइल लूटा

Next post

ग्राम पंचायत परसवार राजा का पानी टैंकर को प्रधान ने दिया कहीं और।ढोया जा रहा है मल मूत्र किसी कंपनी के ठेकेदार को देकर लिया जा रहा है मोटी रकम सुत्र

Post Comment

You May Have Missed