एसएसपी ने कांस्टेंबल की पत्नी को दिलवाई व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा की राशि
*ईस्ट इंडिया टाइम्स सौरभ अग्रवाल।फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित एवं भारतीय स्टेट बैंक क्षेत्रीय प्रबंधक नवीन कुमार बाधवा द्वारा 75 लाख रुपए का व्यक्तिगत दुर्घटना बीमा राशि का चैक कांस्टेबल प्रमोद कुमार यादव की धर्मपत्नी रिबन यादव को प्रदान किया गया। यह बीमा राशि भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा उसके सैलरी पैकेज खाता धारक को निःशुल्क उपलब्ध कराई जाती है। किसी भी सरकारी कार्यालय में नियुक्त व्यक्ति भारतीय स्टेट बैंक में अपना सैलरी पैकेज खाता खोल सकता है। भारतीय स्टेट बैंक की यह योजना सभी सैलरी पैकेज खाता धारकों एवं उनके परिवार के लिए बहुत ही हितकारी है। इस अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक के अंकिता तिवारी (मुख्य प्रबंधक, क्षेत्रीय कार्यालय), राजीव कुमार शर्मा (शाखा प्रबधंक, भारतीय स्टेट बैंक, दबरई शाखा), सुमित रावत, (क्षेत्राधिकारी, भारतीय स्टेट बैंक, दबरई शाखा) उपस्थित रहे।
Post Comment