किशोर को लगा करंट, अस्पताल भर्ती
किशोर को लगा करंट, अस्पताल भर्ती
ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबाद
नगर के पृथ्वी दरवाज़ा निवासी रामबाबू का 15 वर्षोय पुत्र ईशन अपने घर का गेट बंद कर रहा था गेट के ऊपर से गुज़री विद्युत लाइन के तार में कट था वह तार गेट में छू गया और उस लोहे के गेट में करंट उतर आया जैसे ही किशोर ने गेट को छुआ वह चिपक गया और करंट लगते ही उसका हाथ झुलस गया। परिजन सीएचसी लाये जहाँ उसका इलाज हुआ।
Post Comment