बलिया : ओमप्रकाश राजभर ने अपने परिवार सहित मतदान करने के बाद मीडिया से क्या बोले, पढ़िए विस्तार से
ओमप्रकाश राजभर ने अपने परिवार सहित किया मतदान
उत्तर प्रदेश में कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर प्राथमिक विद्यालय मीरगंज रसड़ा में एक मतदान केंद्र पर मतदान किया. वह सुबह करीब सात बजे वोट डालने के बाद मीडिया से बात की है. इस सीट पर घोसी लोकसभा सीट पर भारतीय सुहेलदेव समाज पार्टी के डॉक्टर अरविंद राजभर समाजवादी पार्टी की राजीव राय और बसपा के बालकृष्ण चौहान के बीच मुकाबला है. मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने वोट डालने के बाद मीडिया से बात की है.
ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश के अंदर जो समर्थन प्राप्त होता है उसे देखते हुए यह कह सकते हैं 4 जून को जब जनता जनार्दन का फैसला आएगा. देश के अंदर आत्म निर्भर और विकसित भारत के लिए विरासत और विकास गरीबों के प्रति संवेदना युवा पीढ़ी के उज्जवल भविष्य जिन लोगों ने जिन पार्टियों जिन सरकारों ने काम किया है उसको पूरा आशीर्वाद प्राप्त होगा. लोकसभा क्षेत्र घोसी के प्रत्याशी डॉक्टर अरविंद राजभर ने कहा कि मोदी जी एक बार फिर से प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनाएंगे. उत्तर प्रदेश में अपनी भूमिका का निर्वहन करेगा. सबका साथ सबका विकास के भावना के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जो काम हुआ है. उन्हें विश्वास है कि जनता का आशीर्वाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलेगा सातवें चरण में भी देश में उत्साह देखने को मिल रहा है.बलिया
Post Comment