×

धामपुर में कराएगा संकीर्तन हनुमान चालीसा का पाठ।

मुनीश उपाध्याय।बिजनौर/धामपुर:- श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत धामपुर के तत्वावधान एवं बाबा नीब करौरी कृपा कुंज के संस्थापक श्री रामदास जी के सानिध्य में दिनांक 02/11/2024 दिन शनिवार में श्री बलवंत सिंह (पटवारी जी ) के आवास ( दुर्गा बिहार कालोनी गेट न . 2 ) पर आयोजित सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन उच्चारण कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया । मुख्य यजमान श्री बलवंत सिंह ( पटवारी जी) एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती पंकज चौहान , तन्मय चौहान , श्री जयप्रकाश सिंह श्रीमती निर्मला देवी , श्री रविंद्र कुमार श्रीमती राजबाला देवी , श्री विनोद कुमार श्रीमती अनुराधा चौहान , श्री सुभाष चौहान श्रीमती सविता चौहान , संजीव , विवेक , दिव्या , अंकित , रुचि , अर्पिता , प्ररेणा आयुषी , श्रीमती उपासना चौहान , श्रीमती मिथिलेश जी , श्रीमती पूजा सलूजा , श्रीमती किरन चौहान , श्रीमती कल्पना शर्मा , आदि की सहभागिता रही । पूजन कार्यक्रम पंडित पवन कौशिक जी ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के बीच संपादित कराया । बजरंगबली के दरबार के सेवक एवं सेविकाओ में प्रमुख रूप से सुभाष चंद्र कौशिक , पंकज भटनागर श्रीमती बबीता सक्सैना , डॉक्टर अनुज कुमार वर्मा , श्री अशोक l राजपूत , पंकज वर्मा , तरुण शर्मा शास्त्री , नीरज पंवार , मुनीष उपाध्याय , महेन्द्र सिंह , मेघराज सिंह , चेतन सैनी आदि शामिल रहे । समिति की ओर से श्री रामदास जी महाराज , श्री नीरज पवार ने स्मृति चिन्ह देकर परिवार को सम्मानित किया। पूजन कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्तों ने प्रसाद लिया।

Post Comment

You May Have Missed