फिरोजाबाद ।

आगामी त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए जिलाधिकारी रमेश रंजन की अध्यक्षता और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित की उपस्थिति में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन विकास भवन सभागार कक्ष में किया गया। जिसमें, धर्म गुरुओं और समाजसेवियों ने समस्त जनपद वासियों से आने वाले त्योहारों को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराने की, अपील की।

हिकमतउल्ला खां ने कहा कि, हम शासन के समस्त निर्देशों का पालन करेंगे और अमन चैन से इन त्योहारों को मनाएंगे, पंडित मुन्नालाल शास्त्री ने कहा कि इन त्योहारों में हम अपने अंदर व्याप्त विकारों को भी त्यागने का प्रयास करेंगे, उन्होंने खाद विभाग से विशेष रूप से अपील की है कि, इन त्योहारों पर खाद्य पदार्थों में मिलावट न हो।

सभी उप जिलाधिकारी और पुलिस क्षेत्राधिकारियों ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि, हमने अपने-अपने तहसीलों और क्षेत्रों में संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरुस्त कर लीं हैं।

सोशल मीडिया की भ्रामक खबरों से दूर रहने की अपील करते हुए जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि, बिजली विभाग इन त्योहारों के दौरान विशेष रूप से ध्यान रखें कि, विद्युत व्यवस्था भंग न हो। क्योंकि, विद्युत व्यवस्था भंग होने से पेयजल व्यवस्था भी प्रभावित होती है। उन्होंने, समस्त नगर पालिका और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि, इस दौरान सभी सीसीटीवी कैमरे लगातार एक्टिव रहें। साथ ही साथ गंगा दशहरा पर नियत स्थान पर ही स्नान इत्यादि करें। जिलाधिकारी ने जोर देकर कहा कि, डिजिटल कचरे से अवश्य दूर रहें।

आगामी त्यौहारों को शांतिपूर्ण ढंग से मनाए जाने की अपील करते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, गंगा दशहरा पर पतंगबाजी के दौरान चाइनीज मांजे का प्रयोग कतई न करें और असामाजिक तत्वों की जानकारी तुरंत दें, जिससे उन पर तत्काल कार्रवाई की जा सके। नगर आयुक्त और मुख्य विकास अधिकारी ने भी नगरीय क्षेत्र, ग्रामीण क्षेत्रों में समस्त साफ-सफाई की व्यवस्थाएं दुरुस्त करने की बात कही।

बैठक में मुख्य रूप से नगर आयुक्त ऋषि राज, मुख्य विकास अधिकारी शत्रोहन वैश्य, अपर जिलाधिकारी (वि0रा0) विशु राजा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राम बदन राम, नगर मजिस्ट्रेट, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी आशीष कुमार पाण्डेय, एक्स0ई0एन0 विद्युत आदि उपस्थित रहे।

इस बैठक में समस्त तहसीलों के उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारियों के साथ सभी धर्म से आए हुए धर्म गुरुओं ने भी प्रतिभाग किया।

By jamal

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *