ग्राम पाली मांडू में किया गया एक दिवसीय चौबीस घंटे ऑल इंडिया बालीबाल टूर्नामेंट का आयोजन।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-5-1024x576.jpeg)
बाक्स:- बिजनौर टीम ने बागपत टीम को दो प्वाइंट से हराकर ट्राफी पर पर किया कब्जा।
मुनीश उपाध्याय।
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-31-at-4.29.35-PM.jpeg)
एंकर:- जनपद बिजनौर की धामपुर तहसील क्षेत्र के ग्राम पाड़ली मांडू में भारतीय किसान यूनियन चढूनी के युवा जिला अध्यक्ष आकाश डबास के नेतृत्व में एकदिवसीय चौबिस घंटे ऑल इंडिया बालीबाल टूर्नामेंट्स का आयोजन किया गया। हरपाल सिंह दादा तथा डॉक्टर शाहिद एवं जगत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया। जिसमें पाडली मांडू ,बिजनौर, दिल्ली बागपत, मुजफ्फरनगर ,रायपुर, देहरादून, हल्द्वानी, बरेली ,हापुड़, कोटद्वार ,मेरठ ,दिव्या दीप इंटर कॉलेज समसपुर ,लांबा खेड़ा नहटौर ए ,नहटौर बी आदि 16 टीमों ने भाग लिया। टूर्नामेंट में दिव्या दीप समसपुर बिजनौर तथा बागपत के बीच रोमांचक फाइनल मैच खेला गया। जिसमें दिव्या दीप समसपुर बिजनौर 25 प्वाइंट तथा बागपत ने 23 प्वाइंट हासिल किये। इस प्रकार बिजनौर टीम ने बागपत टीम 2प्वाइंट से हराते हुए ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया। टूर्नामेंट आयोजकों द्वारा विजेयता टीम को ₹10000 तथा उपविजेता टीम को 5100 का नगद पुरस्कार दिया गया। टूर्नामेंट में इंटरनेशनल वॉलीबॉल टूर्नामेंट के खिलाड़ी मोहम्मद शाहरुख आकर्षण का केंद्र रहे।इस अवसर पर भारतीय किसान यूनियन चढूनी के प्रदेश उपाध्यक्ष अरुण चौधरी, शोभित चौधरी, सचिन चौधरी, धामपुर डिग्री कॉलेज के प्रबंधक राजीव चौहान, जसवंत सिंह हॉस्पिटल के प्रबंधक बीके चौहान, भाजपा कार्यकर्ता मुकुल तोमर, प्रथम फौजी ,डॉक्टर शाहिद ,सतीश चौधरी ,जगत सिंह चौधरी ,डॉक्टर अरुण कुमार, विशाल चौधरी, वकील अहमद, अक्षय डबास ,दीपेंद्र डबास, चमन चौधरी एवं समस्त ग्रामवासी तथा कमेटी मेंबर उपस्थित रहे।
Post Comment