चांदपुर पुलिस ने गौकशी के अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान किया गिरफ्तार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-16-at-7.07.47-PM-5-1024x576.jpeg)
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Image-2024-10-31-at-4.29.35-PM.jpeg)
।मुनीश उपाध्याय ।बिजनौर/धामपुर :- जनपद बिजनौर में चांदपुर पुलिस द्वारा गोकशी में संलिप्त एक अभियुक्त को मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि कस्बा चांदपुर के मोहल्ला कटारमल में नदीम पुत्र अकील की दुकान में गोवंश पशु का मांस बेचा जा रहा है। सूचना प्राप्त होने पर चांदपुर पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घेराबंदी करके चेकिंग की गई। दुकान पर चेकिंग के दौरान शहनवाज उर्फ मुन्ना नाम का युवक गोवंश मांस बेचता हुआ पाया गया। जिसे पुलिस द्वारा हिरासत में लिया गया। तथा गोवंश मांस बिक्री में संलिप्त दो अन्य व्यक्ति नदीम व शकील पुत्रगण अकील निवासीगण मोहल्ला पतियापाड़ा मौके का लाभ उठाकर फरार हो गए थे। अभियुक्त की निशान देही पर पुलिस माल बरामद की हेतु शहनवाज उर्फ मुन्ना को लेकर खेड़की के जंगल में पहुंची तो शाहनवाज ने पहले से ही अंटी में छुपाए तमंचे से पुलिस पर फायर कर दिया। जवाबी कार्यवाही में पुलिस द्वारा की गई फायरिंग से अभियुक्त शहनाज के पैर में गोली लगी। जिससे अभियुक्त घायल हो गया पुलिस ने अभियुक्त को हिरासत में लेकर उपचार हेतु तत्काल सीएचसी स्याऊ मैं भर्ती कराया गया है। पुलिस को अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर तथा एक जिंदा कारतूस तथा मौके से करीब 50 किलोग्राम गौवंशीय मांस तथा गोवध में प्रयुक्त उपकरण बरामद हुए हैं। पुलिस द्वारा अभियुक्त के अन्य आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही है।बाइट:- अपर पुलिस अधीक्षक राम अर्ज
Post Comment