×

परिवार की सुख शांति के लिए कराया संकीर्तन हनुमान चालीसा पाठ।

मुनीश उपाध्याय।बिजनौर/धामपुर:- जनपद बिजनौर के धामपुर नगर के मौहल्ला पहाड़ी दरवाजा राजू सैनी द्वारा अपने निवास पर परिवार की सुख व शांति के लिए संकीर्तन हनुमान चालीसा पाठ कराया गया है। धामपुर नगर की अग्रणी धार्मिक संस्था श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत धामपुर के तत्वावधान एवं बाबा श्री नीब करौरी कृपा कुंज के संस्थापक श्री रामदास जी के सानिध्य में दिनांक 05/11/2024 दिन मंगलवार में श्री राजू सैनी जी के आवास पर आयोजित सामूहिक संगीतमय हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन उच्चारण कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालुओं ने बड़ी संख्या में भाग लिया । कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया परिवार की संरक्षिका श्रीमती मुन्नी देवी के संरक्षक में मुख्य यजमान श्री राजू सैनी एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती रीता देवी , प्रिंस सैनी , आदित्य सैनी , पूनम सैनी , छोटी सैनी एवं श्रीमती चंचल देवी आदि की सहभागिता रही । पूजन कार्यक्रम पंडित पवन कौशिक जी ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के बीच संपादित कराया । बजरंगबली के दरबार के सेवक एवं सेविकाओ में प्रमुख रूप से सुभाष चंद्र कौशिक , पंकज भटनागर , मुनीश उपाध्याय, डॉक्टर अनुज कुमार वर्मा , एडवोकेट यतेंद्र शर्मा , तरुण शर्मा शास्त्री , महावीर सिंह , मेघराज सिंह , महेंद्र सिंह , कु . शिवानी , श्रीमती नमीता वर्मा , श्रीमती रानी देवी , श्रीमती मुन्नी देवी , आशु सैनी आदि शामिल रहे । संस्था के सदस्यों द्वारा हनुमान चालीसा पाठ के उपरांत सुन्दर सुन्दर भजनों की प्रस्तुति देकर उपस्थित भक्तजनों को मंत्र मुग्ध कर दिया गया। कार्यक्रम के अंत में समिति की ओर से श्रीमती नमीता वर्मा , श्रीमती मुन्नी देवी , श्रीमती रानी देवी , कु. शिवानी ने स्मृति चिन्ह देकर परिवार को सम्मानित किया। पूजन कार्यक्रम के उपरांत सभी भक्तों ने का प्रसाद लिया।

Post Comment

You May Have Missed