धामपुर में धूमधाम से मनाया गया बाबा खाटू श्याम का पांचवां जन्मोत्सव ।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/धामपुर।
बीती रात जनपद के धामपुर नगर में “हारे के सहारे” बाबा खाटू श्याम जी महाराज का पांचवां जन्म उत्सव बड़ी ही धूमधाम के साथ मनाया गया।
धर्मनगरी धामपुर की धार्मिक संस्था श्री श्याम मित्र मंडल धामपुर द्वारा पंजाबी कॉलोनी धामपुर के सामने स्थित शुभम मंडप में बहुत ही विशाल तैयारी के साथ भव्य दरबार सजाकर बाबा खाटू श्याम जी महाराज का जन्मोत्सव मनाया गया है। कार्यक्रम का शुभारंभ पंडित आचार्य श्री गौरव कृष्ण भारद्वाज द्वारा विधि विधान पूजन के साथ किया गया। जिसमें श्री श्याम मित्र मंडल धामपुर के समस्त सदस्यों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्री खाटू श्याम जी महाराज का अलौकिक शृंगार करते हुए अखंड ज्योति भी प्रज्वलित की गई। उसके पश्चात आरंभ हुए भजन संगीत कार्यक्रम में श्री श्याम मित्र मंडल के संस्थापक पंडित विकास वशिष्ठ द्वारा सुंदर-सुंदर भजनों की प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में कन्नौज से पधारे भजन गायक संदीप मस्ताना तथा मुरादाबाद से पधारी भजन गायिका नेहा मुरादाबादी द्वारा अपने सुंदर-सुंदर भजनों से बाबा खाटू श्याम महाराज जी का गुणगान किया गया। कार्यक्रम में और सुर साज म्यूजिकल ग्रुप हरिद्वार द्वारा संगीत देकर कार्यक्रम को संगीत में बना दिया गया । कार्यक्रम के अंत में खाटू श्याम महाराज जी को 56 प्रकार के भोग लगाने के साथ-साथ केक का भोग भी लगाया गया। धामपुर नगर के साथ-साथ क्षेत्र की जनता ने हजारों की संख्या में पहुंचकर भगवान श्री खाटू श्याम जी महाराज का जन्मोत्सव मनाते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया। इस अवसर पर श्री श्याम मित्र मंडल धामपुर द्वारा उपस्थित श्रद्धालुओं के ऊपर इत्र की बौछार भी की गई। श्री श्याम मित्र मंडल धामपुर द्वारा आयोजित बाबा खाटू श्याम जी महाराज के जन्मोत्सव की नगर की जनता में अत्यधिक सराहना की जा रही है।
Post Comment