मृतक के परिजनों का आरोप हास्पिटल संचालक करते है इलाज के नाम पर लाखों की लूट
*मृतक के परिजनों का आरोप हास्पिटल संचालक करते है इलाज के नाम पर लाखों की लूट
*मथुरा मंडी चौराहे स्थित मथुरा न्यूरो हॉस्पिटल जो के सुर्खियों में बना रहता है ऐसे ही आज का ताजा मामला सामने आया है कि एक व्यक्ति सुबह से ही खत्म हो गया था । जिसे जिंदा बता कर बेल्टिनेटर पर यह कह कर आईसीयू में भर्ती कर रखा था कि वह जिंदा है जब के परिवार वालों का कहना है कि उसकी सांस सुबह से नहीं चल रही थी और वह म्रतक को किसी अन्य डॉक्टर को अस्पताल में भी दिखा चुके थे लेकिन मथुरा न्यूरो हॉस्पिटल ने एक न सुनी और यह कहते हुए उसे भरती करके रखा कि वह जिंदा है यदि ऑक्सीजन निकला तो वह मर जाएगा और जब शाम को डॉक्टर ने बिल फाइनल करने के लिए बोला तो म्रतक के परिजनों ने हास्पिटल का बिल फाइनल कर दिया तो डॉक्टर ने उसे दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया और एंबुलेंस वाले ने एक चेतावनी दी कि यह 5 मिनट तक जिंदा रहेगा उसके बाद इसकी सांस चले ना चले इसकी कोई जिम्मेदारी नहीं है जब परिवार को और अधिक संदेह हुआ अस्पताल में डॉक्टर से बात करने को बोला तो हास्पिटल के स्टाफ ने पल्ला झाड़ते हुए कहा कि इससे कहीं बाहर दिखा लो इस बात को सुनकर मृतक के परिवार सगे संबंधी अस्पताल पहुंचकर इस बात पर अड़े रहे कि मरीज की पहले से ही म्रत्यु हो चुकी है और डॉक्टर मरीज को जिंदा बताकर पैसे खीचने में लगा हुआ था। काफी देर तक हास्पिटल के बाहर म्रतक के परिजनों ने हंगामा काटा तथा कोतवाली इंचार्ज रवि त्यागी ने हास्पिटल पहुचकर म्रतक के परिजनों को समझाने का प्रयास किया और हास्पिटल मथुरा न्यूरो से भी मामले को रफा दफा करवाने को कहा गया ।
Post Comment