क्षमता से अधिक सवारियां बैठा रहे निजी बस चालक, बेखौफ होकर कर रहे मनमानी
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: सुल्तानपुर पट्टी में एक निजी बस ओवरलोड होकर निकली थी। 42 सीटों की इस बस में 50 के करीब यात्री सफर कर रहे थे। वहीं कुछ लोग गेट और गैलरी में खड़े नजर आए। यहां बस चालक और संचालक नियमों की धज्जियां उड़ाते नजर आए। हाल ही ही में अल्मोड़ा के मरचूला में हुज हादसे का बाद यातायात और पुलिस टीम सक्रिय होने का दावा कर रही है लेकिन इसके बावजूद कुछ क्षेत्रों में निजी बस चालक बेखौफ होकर मनमानी कर रहे हैं। शहर में कार्रवाई के डर से तो सवारी कम चढ़ा रहे, लेकिन आगे निकलकर सभी नियमों को ताक पर रखकर धड़ल्ले से सवारियां चढ़ा रहे बता काशीपुर, बाजपुर और हल्द्वानी बार खेलने बाली निजी बसों की हालत खस्ता है। इस रूट पर करीब 32 और 42 सीटर की करीब 35 बसें संचालित होती हैं। हादसे के बाद से कार्रवाई के डर से शहर में कम सवारी बैठाई जा रही हैं, लेकिन जैसे ही यह गांवों से गुजरती है, क्षमता से अधिक सवारी भी बैठा रहे हैं।
Post Comment