×

नगर में हुई ताबड़ तोड़ चोरिया किसी के ज़ेवर,रूपये, वर्तन तो किसी का मुर्गा चुरा ले गये चोर ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबादनगर में बीती रात चोरो के नाम रही चोरो ने कई घरों व एक दुकान का ताला तोड़ चोरी को अंजाम दिया चोरी उन्ही घरों में हुई जिस घर के लोग ताला डाल कर घर से बाहर घूमने गये थे किसी के जेवर, रूपये, वर्तन तो किसी का मुर्गा चुरा ले गये चोर। वही नगर के मोहल्ला सदवाड़ा निवासी राहुल पुत्र नरेंद्र सिंह अपनी पत्नी व बच्चों के साथ गड़िया फर्रुखाबाद अपनी ससुराल गया था चोरो ने मैन गेट का ताला तोड़ घर में रखा चांदी का खडुआ, कन्धनी, पीतल के वर्तन व 10 हजार रूपये चुरा ले गये चोर। वहीं नगर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी देवेंद्र पुत्र मुन्ना लाल भी भाई दूज पर अपनी ससुराल गया था उसका भी मैन गेट का ताला तोड़ हजारों रूपये की चोरी हो गई। वृजेश निवासी नई वस्ती की दुकान उसी के मोहल्ले में है चोरो ने उसकी भी दुकान का ताला तोड़ चोरी कर ली। वही नगर के मोहल्ला जटवारा निवासी अनीता पत्नी स्व. वृजेश शर्मा अपने बीमार दामाद को देखने घर गई हुई थी उसके घर का भी मैन गेट का ताला तोड़ चोरो ने सोने की चैन, सोने की झुमकी, पीतल के वर्तन, लैपटाप व 10 हजार रूपये ले गये अनीता ने बताया कि लगभग 3 लाख की चोरी कर ले गये चोर। वही जटवारा निवासी आफ़ताब के घर से चोर 1 मुर्गा व 20 वर्तन पीतल के चुरा के गये चोर। नगर के मोहल्ला कुंचा निवासी रामलखन भी अपने परिवार के साथ ससुराल उदयपुर इटावा घूमने गया था जव उसे मोहल्ले बालों ने सुबह सूचना दी कि तुम्हारे घर का ताला टूटा पढ़ा है तो वह आनन फानन वहाँ से घर आया तो देखा कि चोर 1 जोड़ी पायल, 100 ग्राम चांदी व 5 हजार रूपये नगद चुरा ले गये।

Previous post

भारतीय कृषक एसोसिएशन ने जनसमस्याओं को लेकर 8 सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सोपा

Next post

दवंगो ने शराब के नशे मे भाई बहन को जमकर मारा पीटा पुलिस ने कराया मेडिकल ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

Post Comment

You May Have Missed