दवंगो ने शराब के नशे मे भाई बहन को जमकर मारा पीटा पुलिस ने कराया मेडिकल ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान
कायमगंज/फर्रुखाबादक्षेत्र के गांव मऊरसीदाबाद निवासी अर्पित व कशिश पुत्रगण रामकिशोर को पुलिस घायल अवस्था में मेडिकल व इलाज कराने सीएचसी लाई जहाँ इलाज के दौरान अर्पित ने बताता कि गांव के ही दवंग ने शराब के नशे में अपना मोबाइल तोड़ दिया और मोबाईल तोड़ने का इल्जाम उसके पिता रामकिशोर पर लगा रहा था गन्दी गन्दी गालिया बक रहा था जब इसका बिरोध किया तो उसने व उसके तीन अन्य साथियों ने उसे व उसकी बहन कशिश को मारपीट कर गंभीर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जाँच पड़ताल कर रही है।
Post Comment