×

मानक के अनुरूप सड़क निर्माण नही होने पर भड़के ग्रामीणों ने हंगामा कर निर्माण कार्य रुकवाया

रिपोर्ट विरेन्द्र तोमर

बागपत/ बडौत।
बडौत मेरठ मार्ग से जिवाना गांव तक जिला पंचायत द्वारा कराए जा रहें सड़क निर्माण मानक के अनुरूप नही होने पर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों ने शुक्रवार सुबह हंगामा करते हुए निर्माण कार्य रुकवा दिया गया।
बडौत मेरठ मार्ग पर माखर पुलिस चौकी से जिवाना तक करीब 1125 मीटर लंबी जर्जर हुई सड़क का जिला पंचायत द्वारा
दोबारा निर्माण कराया जा रहा है। दो दिन से चल रहे कार्य को ग्रामीणों ने हंगामा कर रुकवा दिया। ग्रामीणों का आरोप है कि एस्टिमेट के अनुसार मानक से कम चौडाई व मोटाई की सड़क बनाई जा रही है। दो वर्ष पूर्व इस सड़क पर निर्माण में खानापूर्ति की गई थी। विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना था कि जब तक मानक से कार्य नही होगा, तब तक निर्माण नही होने दिया जायेगा। इस दौरान पूर्व प्रधान विनोद सोलंकी, चरण सिंह, अरविंद, अनिल, अरुण, विजय कुमार, विरेंद्र, सुनील, तेजवीर, खुदाबख्श, एजूदीन आदि मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed