×

मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में जनपद के बाल वैज्ञानिकों ने दिखाया अपना हुनर

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद:- समग्र शिक्षा माध्यमिक राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षा विभाग आगरा के तत्वाधान में डॉ आर. पी.शर्मा के निर्देशन में मण्डल स्तरीय बाल विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन एम डी जैन इंटर कॉलेज, आगरा में किया गया। जिसमें जनपद फिरोजाबाद, आगरा , मथुरा एवं मैनपुरी के विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया।
जनपद फिरोजाबाद के नोडल अधिकारी अश्वनी कुमार जैन ने बताया कि मण्डल स्तरीय प्रदशनी हेतु जनपद फिरोजाबाद में जनपद स्तर पर चयनित विद्यार्थियों अंशुल, गुलशन ने धान कूटने की मशीन, देव ज्योति, अंजली ने हाइड्रो पावर प्लांट, कौशल प्रताप ने वेस्ट मैटेरियल से ऊर्जा जनित, युवराज ने सैनिकों की सुरक्षा गाड़ी, अभिषेक और नवीन ने भूकम्प रोधी अलार्म, ज्योत्सना और अंजली ने संतुलित आहार मॉडल को मण्डल स्तरीय विज्ञान प्रदर्शनी में प्रदर्शित किया। विद्यार्थियों के मॉडलों का अवलोकन अश्वनी कुमार जैन, आगरा विज्ञान प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी डॉ निखिल जैन के साथ निर्णायक मण्डल डॉ विपिन सिंह, डॉ एस एस खिरवार, डॉ मनोज कुमार वार्ष्णेय, डॉ रचना यादव, नेहा अग्रवाल आदि ने किया। जनपद फिरोजाबाद के सीनियर वर्ग में कौशल प्रताप सिंह एवं जूनियर वर्ग के युवराज ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। जनपद फिरोजाबाद के राजकुमार, हिमांशु भारद्वाज,अजीत कुमार, नेपाल सिंह, नारायण मिश्रा, अंकुर सिंह, श्रीमती नीतू सिंह आदि ने सहयोग किया।

Post Comment

You May Have Missed