डी एम साहब एक नजर इधर भी
जनपद में होटलों की आड़ में अवैध सम्बन्धो को धड़ल्ले से दी जा रही है पनाह
ईस्ट इंडिया टाइम्स सौरभ अग्रवाल
फिरोजाबाद– जनपद में शहरी क्षेत्र एवं हाइवे के इर्दगिर्द बने होटलों एवं रेस्टोरेन्ट की आड़ में अनैतिक देह व्यापार का काम धड़ल्ले से चल रहा है यही नही इन होटलों में अवैध रिस्तो को पनाह देकर बालिग एवं नाबालिग प्रेमी जोड़ों से प्रति घण्टे के हिसाब से मोटा चार्ज वसूलकर होटल में कमरा उपलब्ध कराया जा रहा है
यह अवैध धन्धा पुलिस की अनदेखी के कारण फल फूल रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टूण्डला , उसायनी , ककरउ चौराहा , जैन मंदिर के समीप सहित शहर में कई इलाकों में ऐसे होटल व रेस्टोरेंट खुले आम संचालित हो रहे है। जो कि अवैध सम्बन्धो को बढ़ावा देने के लिये रूम उपलब्ध कराए जा रहे है। यह होटल एवं रेस्टोरेन्ट संचालक बेख़ौफ़ होकर अवैध सम्बन्धो पनाह देने का कार्य कर रहे है। नाबालिग एवं बालिग प्रेमी जोड़ों को प्रति घण्टे के हिसाब से कमरा उपलब्ध कराकर उनसे मोटा चार्ज वसूल रहे है। कुल मिलाकर स्थिति यह है, कि यह होटल संचालक जनपद में देह व्यापार को बढ़ावा दे रहे है। पुलिस और प्रशासन का इन्हें कोई ख़ौफ़ नही है।
चर्चा यह भी है, कि यह होटल और रेस्टोरेन्ट संचालक नाबालिग और बालिग प्रेमी जोड़ों को लोकल आईडी फ़्रूप जमा कराकर घण्टे के हिसाब से चार्ज वसूलकर कमरा उपलब्ध करा देते है।
हालांकि जनपद के कुछ क्षेत्रों में पुलिस और प्रशासन ने छापा मारकर प्रेमी युगलों को पकड़ा भी है। लेकिन होटल और रेस्टोरेन्ट संचालको के खिलाफ क्या कार्यवाही हुई यह अतीत के गर्भ में छिपा हुआ है। कुल मिलाकर स्थिति यह हो गयी है। कि जनपद में संचालित होटल एवं रेस्टोरेन्ट देह व्यापार के अड्डे बनकर रह गये है।
Post Comment