×

सूचना का अधिकार सिर्फ कानून ही नहीं , यह आम लोगों को उनके हक , अधिकार और सम्मान दिलाने को आन्दोलन है – टास्क फोर्स

ईस्ट इंडिया टाइम्स सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद।
सूचना का अधिकार टास्क फोर्स के प्रमुख महासचिव रामनिवास यादव ने ठारपूठा पर आयोजित कार्यक्रम में अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि देश की मालिक जनता के हक और अधिकारों को भ्रष्टाचारी गिरोह बनाकर लूटने का काम कर रहे हैं जिनको देश और प्रदेश की सरकारों में बैठे भ्रष्ट नेताओं का संरक्षण प्राप्त है ऐसे लोगों को कर्तव्यबोध कराने के लिए और उन्हें सही रास्ते पर लाने के लिए सूचना का अधिकार ही एक सक्षम हथियार है जिसके द्वारा भ्रष्टाचार को समाप्त कराकर सभी व्यक्तियों को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाकर उन्हें संपन्न बनाकर समाज में सम्मान दिलाया जा सकता है और यह कार्य विगत 19 वर्षों से सूचना का अधिकार टास्क फोर्स करता चला आ रहा है।
उन्होंने कहा कि टास्क फोर्स का काम ठीक वैसे ही है जैसे रात के अंधेरे में सर पर पगढ़़ी बांधे और अपने हाथ में लाठी पकड़े हुए चौकीदार गलियों में आवाज लगाता फिरता है कि जागते रहो – जागते रहो वरना चोरी हो जाएगी फर्क इतना है कि हम लोग दिन के उजाले में आम जनता को जगाने का काम करते हैं कि जागिए अपने हक और अधिकारों को पहचानिए वरना ये भ्रष्टाचारी लुटेरे ऐसे ही लूटते रहेंगे।
इसके अलावा प्रदेश महासचिव धर्मेंद्र यादव , सूचना का अधिकार विभाग के प्रदेश सचिव डॉ बी एस गौतम , संरक्षक जितेन्द्र तिवारी , महानगरध्यक्ष अजय यादव , चोबसिह आर्य , युवा महानगरध्यक्ष राजू शर्मा , जिला संगठन मंत्री राज़ुद्दीन अली एव फारूख खान आदि ने भी विचार व्यक्त किये।
कार्यक्रम मे राजकुमार शर्मा , हरिओम, सौरभ यादव, सजीवकुमार , कैलाशचंद , रविंद्र कुमार, बिहारीलाल पहलवान, हरेश कुमार, मोनू सविता , काविका प्रसाद, सोनू यादव, डालचनद, राजेन्द्र प्रसाद, विनोद कुमार, अलवरसिह , प्रमोद शर्मा, रामवीर सिह आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित हुए। संचालन धर्मेंद्र यादव महासचिव ने किया अध्यक्षता रामबाबू ने की।

Post Comment

You May Have Missed