छपरौली के शांति सागर इंटर कॉलेज में पुलिस टीम द्वारा छात्राओं की कराई गई खो-खो प्रतियोगिता
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर।
बागपत/छपरौली।
शांति सागर इंटर कॉलेज में छात्रों की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया यह आयोजन पुलिस द्वारा कराया गया छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए प्रतियोगिता का आयोजन किया गया और इस दौरान विजेता छात्राओं को पुरस्कार देकर उनका हौसला बढ़ाया किया गया।
छपरौली थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने शांति सागर इंटर कॉलेज में पहुंचकर छात्रों की खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया जिसमें दर्जनों छात्रों ने हिस्सा लिया इस दौरान महिला पुलिसकर्मियों ने छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया और किसी भी स्थिति में हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत करने के बारे में जानकारी दी और सभी को हेल्पलाइन नंबर भी याद कराए गए। प्रतियोगिता में छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया इस दौरान विजेता छात्राओं को पुलिस टीम द्वारा पुरस्कार देकर उनका हौसला भी बढ़ाया गया छपरौली थाना प्रभारी देवेश कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस टीम द्वारा छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया गया है और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह अलर्ट पर है और छात्रों को हेल्पलाइन नंबरों से भी अवगत कराया गया है क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम है और प्रतियोगिता कराने का में उद्देश्य छात्राओं का हौसला बढ़ाना और उनकी प्रतिभा को निखारना है।
Post Comment