ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल

फिरोजाबाद । जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रजावली पुलिस टीम ने नगला धीमर से शेखूपुर जाने वाले मार्ग पर आरोपी देवेन्द्र उर्फ देवी पुत्र छदामीलाल से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस मरामद किया। टीम में शामिल थानाध्यक्ष बृजकिशोर सिंह, उपनिरीक्षक दिलीप कुमार, दरोगा घनश्याम दीक्षित और सिपाही मोमराज सिंह शामिल रहे।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि, आरोपी के विरुद्ध बरामदगी एवं गिरफ्तारी के आधार पर थाने मे धारा 3/25 आर्म्स एक्ट मे मुकदमा पंजीकृत किया गया है। अग्रिम कार्यवाही के लिए अभियुक्त देवेन्द्र उर्फ देवी को जेल भेज दिया है।