×

धामपुर की दुर्गा विहार कॉलोनी में आयोजित किया गया बाबा खाटू श्याम का 102 वां दरबार।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर/धामपुर। जनपद की धर्म नगरी धामपुर- नगीना मार्ग स्थित दुर्गा विहार कॉलोनी में आयोजित किए गए बाबा खाटू श्याम के 102 वे भव्य दरबार में बड़ी संख्या में पहुंचे। श्रद्धालुओं ने बाबा के चरणों में हाजिरी लगाते हुए सभी सनातनी परिवारों में शांति खुशहाली एवं समृद्धि का वातावरण बनाए रखने की कामना की।‌ इस दौरान विभिन्न भजनों एवं पारंपरिक जयकारों से कार्यक्रम स्थल गूंज उठा । कार्यक्रम का शुभारंभ सामूहिक पूजन से किया गया। जिसके मुख्य यजमान धर्मवीर जोशी एवं गीता देवी जोशी, राहुल जोशी, एवं संगीता जोशी, विनय जोशी आदि रहे । शिव महापुराण कथा वाचक आचार्य पंडित राजेंद्र प्रसाद वशिष्ठ के संरक्षण में आयोजित इस सामूहिक पूजन कार्यक्रम को पंडित सुमित कुमार वशिष्ठ, एवं पंडित अमित कुमार वशिष्ठ ने प्रभावी मंत्र उच्चारण के बीच संपादित कराया। कार्यक्रम में धार्मिक संस्था श्रीमद् हनुमत सेवा समिति पंजीकृत के अध्यक्ष डॉ अनुज कुमार वर्मा एवं उनकी धर्मपत्नी रीना वर्मा , पुत्री गौरी वर्मा , पुत्र ध्रुव वर्मा ने परिवार की ओर से बाबा खाटू श्याम को केक का भोग लगाया गया। कार्यक्रम का समापन सामूहिक वंदन एवं आरती तथा विशाल भंडारे से हुआ। जिसमें काफी अधिक श्रद्धालुओं पहुंचकर धर्म लाभ कमाया तथा भंडारे का प्रसाद भी ग्रहण किया।

Previous post

कोरी समाज द्वारा निर्वाचित अध्यक्ष द्वारा ही निकाली जाती है वीरागंना झलकारी बाई शोभायात्रा। -बाबूराम निशंक

Next post

नहर किनारे पुलिया के निकट जली हुई अवस्था में एक अज्ञात युवक का शव मिलने से क्षेत्र में मचा हड़कंप

Post Comment

You May Have Missed