×

मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने इंडियन ओवरसीज बैंक का फीता काटकर उद्घाटन किया।

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी मथुरा

मथुरा / इंडियन ओवरसीज बैंक सिविल लाइन शाखा के नवीनीकरण के उपलक्ष्य में मुख्य अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना जी ने समारोह का उद्घाटन किया। मीना ने फीता काटकर नवीनीकरण शाखा में प्रवेश किया। उन्होंने संपूर्ण बैंक परिसर का जायजा लिया। उन्होंने बैंक के विभिन्न पटलों की जानकारी ली। उन्होंने उपस्थित बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को शुभकामनाएं दी।
उद्घाटन समारोह में शाखा में नीवा बूपा कंपनी द्वारा जन साधारण के लिए निःशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया गया था। समारोह में जिला विकास अधिकारी गरिमा खरे, जिला पंचायत राज अधिकारी किरण चौधरी, इण्डियन ओवरसीज़ बैंक के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक श्री शंकरानंद झा , शाखा प्रबंधक चंचल पालिया , अजय धक्कड़, विपिन , नीरज , सुनील , राघवेंद्र, सतीश , मनीष , अखिलेश, कीर्ति, मंडली, भरत , बंटू एवं निवा बुपा इंश्योरेंस कंपनी से दीपक मौजूद रहे।

Post Comment

You May Have Missed