बाल दिवस के अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन
उत्तराखंड
सुल्तानपुर पट्टी/उधमसिंह नगर: बाल दिवस के शुभ अवसर पर राजकीय बालिका इंटर कोलेज सुल्तानपुर पट्टी में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए गए सर्वप्रथम विद्यालय की प्रधानाचार्य मंजू नेगी भारत के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया तथा समस्त उपस्थित छात्राओं को बाल दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर श्रीमती लक्ष्मी कोरंगा ने छात्रागो को पंडित नेहरू के व्यक्तिख पर प्रकाश डाলা। कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुए डिटान बनेगा स्वस्थ्य डाण्डग कार्यक्रम (डिलाल बनेगा स्वस्थ्य इंडिया) के अर्न्तगत थीम – वयस्को से भविष्य की बात सुनना है पर विविध जागरूकता कार्यक्रम कराए गए। कार्यक्रम के दूसरे चरण में छात्राओं के लिए मनोरंजक खेल प्रतियोगिताइए आयोजित की गई जिसमे चम्मच रेस, बोरा रेस, कुर्सी रेस साम्मलित थी. अधिकांश छात्राओं ने सचिपूर्ण प्रतिभाग किया। चम्मच रेस में आरती कक्षा 12 प्रथम स्थान, शिख 9th हितीय स्थान अक्सा परवेज कक्षा 10 तृतीय रही बोरा रेस में सुमायरा कक्षा 9 प्रथम स्थान, सानिया (10) द्वितीय तथा अक्शा कक्षा9 तृतीय स्थान पर रही। इसी तरह कुर्सी रेस में प्रथम स्थान राधिका कक्षा 6 द्वितीय स्थान साजिदा कक्षा 7A तथा सिमरन कक्षा 11 तृतीय स्थान पर रही।
अंत में कार्यक्रम का समापन विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती मंजू नेगी द्वारा समस्त विजय छात्राओं को शुभकामना प्रेषित करते हुए किया समस्त छात्राओं को जलपान दिया गया कार्यक्रम में, श्रीमती हेमलता, संजूबाला, सुमन लता , ममता, लक्ष्मी सविता, मेहनाज, आरती नसीम आदि साम्मलित रहे
Post Comment