किसान की गोली मारकर हत्या,एक ही परिवार के लाेगों ने रंजिश में की हत्या
रिपोर्ट वीरेंद्र तोमर बागपत
बिनौली : माल माजरा गांव में रंजिश को लेकर एक ही परिवार के लोगों ने एक किसान की गाेली मारकर हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई शुरू की। एसपी और एएसपी भी मौके पर पहुंचे।
माल माजरा गांव में लगभग 58 वर्षीय रमेशपाल पुत्र रणबीर सिंह शुक्रवार की रात करीब सात बजे बाइक पर अपने घर लौट रहा था। रमेशपाल के घर से 20 कदम दूर रंजिश को लेकर प्रमोद का उसके साथ विवाद हो गया। मौके पर रमेश की पत्नी मुन्नी और दूसरे ग्रामीण भी आ गए। इसके बाद प्रमोद घर गया और अपने बेटे, पत्नी आदि को लेकर मौके पर पहुंचा और गाली-गलौज करते हुए रमेशपाल को पकड़ लिया। प्रमोद के बेटे ने तमंचे से रमेशपाल के सिर में गोली मार दी, जिससे मौके पर ही दम तोड़ दिया। घटना के बाद आरोपी तमंचा लहराते हुए मौके से फरार हो गए। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और रमेशपाल के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। सीओ हरीश भदौरिया, एएसपी एनपी सिंह, एसपी अर्पित विजयवर्गीय ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद रमेशपाल की पत्नी और स्वजन से जानकारी लेते हुए आरोपितों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया।
Post Comment