पुलिस अधीक्षक से चोरी की घटना का प्रार्थना पत्र देकर लगाई न्याय की गुहार।
आजमगढ़ – चुन्नी उर्फ साजिदा बेगम पत्नी मो० अख्तर उर्फ निवासी मुहल्ला गुलामी का पूरा (टेड़िया मस्जिद के पास), अख्तर रशीद के मकान में किराये पर रहती है।15 नवंबर को जेल छूटने के बाद अपने किराये के मकान पर गई और अपने कमरे को देखा कमरे का ताला टूटा हुआ था और आलमारी का ताला तोड़कर लाखों का गहना व नगदी उठा ले गए। चोरी 11 अक्टूबर को हुई थी मकान मालिक राशिद अख्तर ने कोतवाली अंतर्गत पुलिस चौकी पहाड़पुर में प्रार्थना पत्र दिये थे।
Post Comment