×

जियो टैगिंग का कार्य तत्काल पुर्ण कराये : डीएम।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर।
जिला अधिकारी बिजनौर अंकित कुमार अग्रवाल ने वन विभागीय अधिकारियों को तत्काल जियो टैगिंग का कार्य पूरा किए जाने के निर्देश दिए गए हैं। अंकित कुमार अग्रवाल आज कलेक्ट्रेट सभा कर्मी जिला वृक्षारोपण समिति की आयोजित बैठक में वन विभाग या अधिकारियों को संबोधित कर रहे थे। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आज दोपहर 12ः45 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में जिला वृक्षारोपण समिति की बैठक आयोजित हुई। उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि जिन विभागों द्वारा जियो टैगिंग का कार्य पूरा नहीं किया गया है, वे विभाग तत्काल जियो टैग का कार्य पूर्ण कराएं। उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि जिन ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण का कार्य कराया गया है, उक्त ग्राम पंचायतों में वृक्षारोपण पंजिका को अद्यतन रखना भी सुनिश्चित करें, साथ ही एक डायरी भी बनाना सुनिश्चित करें ताकि जिस विभाग द्वारा कितने पौधे रोपित किए गए एवं उनकी प्रगति की स्थिति का अवलोकन किया जा सके। उन्होंने गंगा तटीय स्थित ग्रामों को पूर्ण रूप से प्रदूषण मुक्त करने के लिए अधिक से अधिक पौधे रोपित किए जाने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वृक्षारोपण करने के साथ-साथ उसकी देखभाल भी करते रहे तथा पौधों की सुरक्षा के लिए ट्री गार्ड का प्रयोग अवश्य करें। उन्होंने निर्देश दिए वृक्ष की देखभाल निश्चित रूप से करें। उन्होंने बताया कि पौधों को पेड़ बनाने के लिए उनकी सुरक्षा व पानी की उपलब्धता बेहद जरूरी है। इसलिए पौधारोपण के बाद सभी विभाग पौधों की देखभाल व संरक्षण का कार्य करना भी सुनिश्चित करें।
इस अवसर पर डीएफओ ज्ञान सिंह, उपायुक्त उद्योग, डीसीएनआरएलएम सहित अन्य संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।

Previous post

डीएम ने जनपद में सिंगल युज एवं प्रतिबंधित प्लास्टिक के विरुद्ध छापामार कार्रवाई के दिये निर्देश।

Next post

लापता युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

Post Comment

You May Have Missed