कोतवाल ने कबाड़ियों को कैमरे लगाने के सख्त निर्देश दिए
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ:आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कोतवाल नरेश चौहान ने सुल्तानपुर पट्टी,केशोवाला,दोराहा, वरहैंनी,नमूना आदि क्षेत्रों के कबाड़ियों के साथ कोतवाली में बैठक ली गई।जिस पर कोतवाल नरेश चौहान ने कबाड़ियों से कहा चोरी का माल बेचने वालों की तुरंत सूचना पुलिस को दें इसके साथ ही कबाड़ियों को उन्होंने सख्त निर्देश दिए हैं।दस दिन के अंदर सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश दिए गए। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा है कि कबाड़ियों द्वारा सीसीटीवी कैमरे नहीं लगाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। इस दौरान एसएसआई विनोद फ़र्त्याल एसआई देवेंद्र मर्णाल एसआई धीरेंद्र परिहार एसआई कैलाश चंद्र नगर कोठी आदि मौजूद रहे।आयरन स्केप डीलर यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र चौहान,महामंत्री मोहम्मद जुनैद,इरफान अली,वसीम,खलील, सद्दाम,गुलाम साबिर,अख्तर अली, जाफर,अफ़रोज़,आदि मौजूद थे।
Post Comment