जनपद की स्थापना के गौरवशाली 200 वर्ष पूर्ण होने के डीएम ने शहीद परिवारों और वीर नारियों को किया सम्मानित।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241121-WA0035-1024x1024.jpg)
बिजनौर। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में पूर्वाहन 11ः00 बजे कलेक्ट्रेट सभागर में जनपद की स्थापना के गौरवशाली 200 वर्ष पूर्ण होने पर तथा बिजनौर महोत्सव,2024 के सफतापूर्वक आयोजित होने पर जिले के शहीद परिवारों और वीर नारियों को सम्मान प्रतीक एवं शाल ओढ़ा कर सम्मानित किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि जिले के सैनिकों का देश प्रेम तथा देश सेवा प्रति सर्मपण और त्यागों को ध्यान में रखते हुए समस्त शहीद परिवारो एंव पूर्व सैनिकों का मान सम्मान बनाये रखना तथा उनकी समस्याओं का समाधान जिला प्रशासन की सदैव प्रार्थमिकता रहेगी। उन्होंने कहा कि महोत्सव में बिजनौर की महान विभूतियों के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित करते हुए भावी पीढ़ी के मानस पटल पर उनकी स्मृतियों को संजोए रखते हुए उनसे प्रेरणा प्राप्त करने का संकल्प भी लिया गया। आपकी उत्कृष्ट उपलब्धियों एवं कर्तव्यों का निर्वहन करते हुए राष्ट्र की रक्षा करते हुए दिए गए बलिदान के लिए जिला प्रशासन आपको नमन करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित करता है तथा आपको सम्मानित करते हुए हम सभी को गर्व की अनुभूति हो रही है।
इस दौरान शहीद गजेन्द्र की पत्नि पुष्पा देवी, शहीद गजेंद्र सिंह के पिता सतीराम एवं उनकी पत्नी सुनीता देवी, शहीद समरपाल सिंह की पत्नि सुरेश देवी, शहीद नितीन कुमार की पत्नि माला देवी, शहीद भूदेव के पिता यशपाल सिंह, शहीद भूपेन्द्र कुमार के भाई अजेन्द्र सिरोहि को सम्मानित किया गया तथा शेष शहीद परिवार जो आज किसी कारण उपस्थित नही हो सके उनका सम्मान प्रतीक उनके घर पहुँचा दिया जायेगा।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पुर्ण बोरा, जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन अनिल कुमार गुप्ता एव जिला परियोजना निदेशक ज्ञानेश्वर तिवारी सहित अन्य अधिकारी एवं जिले अन्य पूर्व सैनिक, वीर शहीदों के परिवार जन उपस्थित थे।
Post Comment