पुलिस ने गौकशी की घटना में शामिल मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।
बिजनौर/चांदपुर।
उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की प्रदेश में गोकशी की घटनाओं को रोकने के लिए भले ही कितने सख्त नियम बनाने का दावा करते रहे। परंतु गोकशी की घटना में लिप्त समाज के दुश्मन असामाजिक तत्वों के ऊपर कानून में सरकार का कोई भय नजर नहीं आ रहा है। जनपद इसका एक जीत जागता उदाहरण है। लगभग पिछले 6 महीना से जनपद के अंदर गोकशी किए जाने की घटना मीडिया में सुर्खियां बटोर रही हैं। जनपद में आए दिन कहीं ना कहीं गोकशी की घटना सामने आती रहती है। जनपद के थाना क्षेत्र चांदपुर में गोकशी से संबन्धित एक घटना प्रकाश में आई है। जिसमें गोकशी की घटना में शामिल एक आरोपी को चांदपुर पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान घायल अवस्था में गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 21 नवंबर को थाना चांदपुर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली मोहल्ला कटारमल कस्बा में थाना चांदपुर निवासी कफील जिस पर थाने में मुकदमा धारा 3/5/8 गौवध अधिनियम व 109 बीएनएस तथा 325 / 27 आर्मस एक्ट में वांछित चल रहा है। इस्माइलपुर रोड से होते हुए नफीस के बाग में आ रहा है। सूचना प्राप्त होने पर स्थानीय पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची कफील बाइक से बाग में आ रहा है पुलिस टीम को देखकर अपनी बाईक को पीछे मोड़कर भागने का प्रयास कर रहा था बाइक अनियंत्रित हो गई वहीं पर गिर गया ।आरोपी ने पुलिस पार्टी फायर कर दिया । पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई में फायरिंग कर दी पुलिस की गोली कफील के पैर में लग गई। पुलिस कपिल को घायल अवस्था में गिरफ्तार कर उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया । पुलिस को कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस ,एक खोखा कारतूस, एक मोबाइल, व एक पैशन प्रो बाइक बरामद हुई है। पुलिस के अनुसार मुकदमे में वांछित अन्य आरोपी शाहनवाज उर्फ मुन्ना पुत्र इस्लाम निवासी मोहल्ला पतियावाड़ा हल्दौर रोड थाना चांदपुर को पुर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है।
Post Comment