वाहनों द्वारा सड़क पर यातायात नियमो के उल्लंघन करने पर टीएसआई अरशद अली ने 70 वाहनो का किया चालान
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241124-WA0051.jpg)
छिबरामऊ/कन्नौज । पुलिस अधीक्षक कन्नौज के निर्देशन में चल रहे यातायात माह के अंतर्गत रविवार को टीएसआई अरशद अली द्वारा छिबरामऊ कस्बे में पहुंच कर ट्रक चालको,ई-रिक्शा/ऑटो टैक्सी चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते हुए बताया गया कि तेज गति में वाहन न चलाए,ओवर टेक करते समय दिन में हॉर्न का तथा रात्रि में डिपर का प्रयोग अवश्य करें,टैक्सी वाहनों पर सवारी लटका कर न चलें, वाहन में मानक से अधिक सवारी न बैठाए तथा वाहन चेकिंग के दौरान शराब का सेवन कर वाहन चलाने वाले,तेज गति से वाहन चलाने वाले,वाहन चलाते मोबाइल फोन से बात करने वाले,सीट बेल्ट का प्रयोग न करने वाले,गलत दिशा में वाहन चलाने वाले,बिना बीमा,बिना ड्राइविंग लाइसेंस,काली फिल्म,बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले,फालटी नंबर प्लेट,ओवर लोड सवारी आदि नियमो का उल्लंघन करने वाले लगभग 70 वाहनो के चालान की कार्यवाही एम वी एक्ट के अंतर्गत की गई।इस अभियान में आरक्षी यशपाल सिंह,होमगार्ड बलराम यादव, पीआरडी प्रदीप दुबे आदि मौजूद रहे।
Post Comment