×

यातायात पुलिस ने माह नवम्बर में 980 वाहनों का किया चालान।

रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय।

बिजनौर।
यातायात माह के तहत सड़क सुरक्षा को बढ़ावा देने और यातायात के नियम के पालन को सुनिश्चित करने के लिए जनपद में बड़े पैमाने पर वाहनों की चेकिंग का अभियान चलाया जा रहा है। वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस ने माह नवंबर में जनपद के अंदर कुल 980 वाहनों का चालान किया है । तथा 25,500 रूपए का शमन शुल्क भी वसूला किया है। यातायात पुलिस ने 15 डग्गामार वाहनो तथा क्षमता से अधिक सवारी बैठने के आरोप में 22 वाहनों तथा अधिक गति के आधार पर स्पीड राडार का उपयोग करते हुए 70 वाहनों तथा 12 दो पहिया वाहनों का अनाधिकृत प्रयोग के अंतर्गत चालान किया है।नशे की हालत में वाहन चलाने की दशा में दो ट्रक भी सीज कर दिए।पुलिस ने सड़क सुरक्षा उपाय के अंतर्गत कोहरे के कारण होने वाली सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए ट्रैक्टर ट्रालियों पर रिफ्लेक्टर लाइट भी लगाई। यातायात पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क पर यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों में अंकुश लगाना है दुर्घटनाओं को कम करना और वाहन चालकों को सुरक्षित ड्राइविंग के लिए प्रेरित करना उन्होंने आगे जानकारी देते हुए बताया की अभियान पूरे माह नवंबर तक जारी रहेगा।

Post Comment

You May Have Missed