संभल में हुए दंगों को देखते हुए बिजनौर पुलिस हुई सतर्कशांति समिति की बैठक का किया आयोजन ।
रिपोर्ट मुनीश उपाध्याय

बिजनौर/ नगीना।
मंदिर मस्जिद विवाद में उत्तर प्रदेश के संभल में हुए दंगों को लेकर जनपद की पुलिस अलर्ट नजर आ रही है। परिणाम स्वरूप संभल में हुए दंगो को देखते हुए नगीना थाना परिसर में धर्म गुरुओं के साथ शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।आपसी भाईचारा बनाए रखने को लेकर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।थाना परिसर में धर्मगुरुओं की एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई। शासन की मंशा के अनुरूप आपसी भाईचारा कायम रखने के लिए विचार विमर्श किया गया। नगीना तहसील एसडीएम मांगेराम चौहान व क्षेत्राधिकारी की अध्यक्षता तथा थाना प्रभारी हरिओम चौहान के संचालन में धर्मगुरुओं की एक बैठक आयोजित की गई । एसडीएम मांगेराम चौहान ने कहा यह शहर नगीना वासियों का है। शांति व्यवस्था बनाए रखना सभी धर्मगुरुओं की पहली प्राथमि कता होनी चाहिए।सभी को आपसी भाईचारा एक दूसरे की भावनाओं का सम्मान करते हुए आपस में किसी की भी भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचने चाहिए।क्षेत्राधिकारी भारत कुमार ने कहा जो लोग अशांति फैलाने की कोशिश करेंगे उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी उन्हें बक्सा नहीं जाएगा शहर की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन कटिबद्ध है किसी भी हालात में नगर की शांति व्यवस्था भंग नहीं होने देंगे। शांति समिति की बैठक मे हाफिज मुनीरमुफ्ती उवेश अकरम मौलाना लाइक इरफान मंसूरी सादिक मुल्तानी महताब कुरैशी राजू बिश्नोई सभासद संजीव दत्त शर्मा उर्फ़ गोपाल इमरान अंसारी ककू भाई सभासद मोहम्मद सारिकआदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।
Post Comment