×

नगर निगम द्वारा खुद की एवं ठेकेदारों की जेब भरने के लिए बदली जा रही है सही पेयजल पाइपलाइन l

सवाल करती जनता
आखिर कब रुकेगा भ्रष्टाचार
पूर्व में भी मंडला आयुक्त से की गई शिकायत का नहीं किया गया गुणवत्तापूर्ण समाधान

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद।
नगर निगम के वार्ड नंबर 49 से लेकर वार्ड नंबर 16 होते हुए 23 पुरानी मंडी तक वर्ष 2018-19 में जल निगम द्वारा डाली गई पेयजल पाइपलाइन डालने के बाद शुरू से ही फटने लगी थी परंतु उसके बाद भी मोटी रकम लेकर नगर निगम द्वारा उसे हैंडोवर कर लिया गया और तमाम जगह पाइपलाइन फटने की स्वयं के धन से मरम्मत भी कराई गई l
तमाम लोगों द्वारा डाली गई घटिया लाइन की शिकायतें भी की गई जिनकी जांच भी हुईl परंतु भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए निगम से आरटीआई के तहत मांगी गई सूचना के जवाब में कहा गया कि उपरोक्त पाइपलाइन आज भी सही स्थिति में है एक तरफ तो निगम द्वारा उक्त पाइप लाइन को सही दर्शाया जा रहा है और दूसरी तरफ इसी पाइपलाइन को 25 लाख रुपए का टेंडर उठाकर हनुमान गेट से लेकर सर्कुलर रोड ‌ मिटठन लाल दूध बालों की दुकान तक आनन फानन में बदला भी जा रहा है सवाल यह है कि जब पाइपलाइन ठीक है तो उसे बदला आखिर क्यों जा रहा है इससे यह स्पष्ट हो गया है की निगम द्वारा स्वयं की एवं ठेकेदारों की जेबे भ्रष्टाचार से भरने के लिए उपरोक्त पाइपलाइन को आनन- फानन में बदला जा रहा है जिससे जनता का कोई हित होने वाला नहीं है क्योंकि जिस मानक की पाइपलाइन पूर्व में डाली गई है इस मानक की वर्तमान में भी डाली जा रही है लोगों का कहना है की वह इस भ्रष्टाचार की सक्षम अधिकारी से जांच कर कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करें और गलत तरीके से जेब भरने के लिए डाली जा रही पाइप लाइन को रुकवाने का कार्य करें

Post Comment

You May Have Missed