×

उच्च शिक्षा विभाग राज्य मंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने जिला कारागार अनौगी का किया औचक निरीक्षण

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

कन्नौज। जनपद की प्रभारी मंत्री उच्च शिक्षा राज्यमंत्री श्रीमती रजनी तिवारी ने महिला बैरक, किशोर बैरक आदि का निरीक्षण करते हुए निरूद्ध बंदियों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को सुनते हुए संबंधित अधिकाारियों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया कि वह बीमार बंदियों के उपचार में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरते कारागार में निरूद्ध वृद्ध व अशक्त बंदियों पर विशेष निगरानी रखे तथा उनका नियमित रूप से परीक्षण कर समुचित उपचार करना सुनिश्चित करे। निरीक्षण के समय किसी भी प्रकार की कोई अनियमितता नहीं पायी गयी।प्रभारी मंत्री ने जिला कारागार में उ0प्र0 कौशल विकास मिशन के अन्तर्गत संचालित कौशल प्रशिक्षण केन्द्र में निरूद्ध बंदियों के द्वारा बनाई गई जगमग झालर, बल्व आदि विभिन्न प्रकार के फोटो लगाकर एल0ई0डी0 लाइटे व विभिन्न रंगों के कपड़े के तैयार किये गये कैरी बैग का अवलोकन किया और भूरि-भूरि प्रसंशा की। निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद, मुख्य विकास अधिकारी रामकृपाल चैधरी, जिलाध्यक्ष भाजपा वीर सिंह भदौरिया, जेल अधीक्षक मो0 अकरम खॉ आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Post Comment

You May Have Missed