यातायात उप निरीक्षक अरशद अली के द्वारा स्कूली वाहनों की गहनता से की गई जांच
राजेन्द्र सिंह धुआँधार जिला ब्यूरो
![](http://eastindiatimes.in/wp-content/uploads/2024/11/IMG-20241127-WA0016-1024x768.jpg)
छिबरामऊ/कन्नौज। यातायात उप निरीक्षक अरशद अली ने मंगलवार को पूर्वी बाईपास, तालग्राम रोड पर स्कूली बच्चों को लाने ले जाने का कार्य करने वाली बसों तथा अन्य वाहनों का फिटनेस बीमा एवं ड्राइविंग लाइसेंस इत्यादि को जांच की।टीएसआई ने स्कूली बसों में सेफ्टी मेजर गैस किट और फर्स्ट एड बॉक्स को भी चेक किया और वाहन चालकों को निर्धारित गति सीमा में वाहन चलाने के लिए निर्देशित किया।सही गैस किट और पर्याप्त मात्रा में फर्स्ट एडबॉक्स लेकर चलने के लिए आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।जबकि टीएसआई ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में स्कूली बच्चों को ले जा रही प्राइवेट वैन सहित दस वाहनों का चालान कर जुर्माना किया।इस अभियान में यातायात संदीप कुमार, होमगार्ड बलराम तथा पीआरडी प्रदीप कुमार आदि उपस्थित रहे।
Post Comment