खनन कारोबारीयों ने बबलू घाट पर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन कर हंगामा किया करण कारोबारियों ने कहा पोकलैंड जेसीबी मशीनों को हमारी लाशो के ऊपर से गुजरना पड़ेगा।
ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ आमिर हुसैन
उत्तराखंड
बाजपुर/ उधमसिंह नगर: कोसी नदी क्षेत्र में बबलू घाट पर माइनिंग कंपनी को सरकार से खनन का पट्टा स्वीकृत कराकर जेसीबी पोकलैंड मशीन से खनन करने के विरोध में दर्जनों खनन कारोबारियों ने किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवदीप सिंह कंग के नेतृत्व में सरकार के खिलाफ जमकर हंगामा व प्रदर्शन किया। किसान कांग्रेस के जिला अध्यक्ष नवदीप सिंह कंग ने कहां सरकार द्वारा जेसीबी पोकलैंड मशीनों पर प्रतिबंध लगाया गया है माइनिंग कंपनी को सरकार द्वारा पता जारी किया गया है माइनिंग कंपनी पोकलैंड एवं जेसीबी मशीनों से खनन करेगी जिसको लेकर सैकड़ो खनन कारोबारियों ने इसका विरोध किया है। उन्होंने मुख्यमंत्री एवं उच्च अधिकारियों से मांग की है पोकलैंड जेसीबी मशीनों से खनन करने नहीं दिया जाए जिससे कि वाटर लेवल भी नीचे गिरता जा रहा है और किसानों को फसलों की सिंचाई के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं हो पाएगा। और हजारों की संख्या में खनन कारोबारियों भुखमरी की कगार पर पहुंच चुके हैं। उन्होंने कहा सरकार को जनता के हित में ही निर्णय लेने चाहिए। माइनिंग कंपनी के खनन करने से सुल्तानपुर पट्टी क्षेत्र से लेकर बैतखेड़ी बन्नाखेड़ा तक लाखों खनन कारोबारियों बेरोजगार हो जाएंगे पहले ही खनन कारोबारियों अपने वाहनों की क़िस्ते भी जमा नहीं कर पा रहैं ऊपर से रोजी-रोटी का संकट आ जाएगा। उन्होंने कहा पहले से ही माइनिंग कंपनी ने खनन कारोबारीयों की नाक में दम कर रखा है।चप्पे चप्पे पर माइनिंग कंपनी ने अपने चेक पोस्ट बना रखे हैं इसके साथ ही माइनिंग कंपनी की कई गाड़ियां खनन वाहनों की फील्डिंग करती है। उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा है किसी भी कीमत पर माइनिंग कंपनी को पोकलैंड जेसीबी मशीनों से खनन नहीं करने देंगे।जब कोई हमारे पेट पर लात मारेगा तो अंजाम की परवाह नहीं करेंगे। उन्होंने कहा सरकार खनन कारोबारीयों बर्बाद करने पर तुली है लेकिन खनन कारोबारीयों बर्बाद होंगे तो खनन माइनिंग कंपनी को भी किसी भी कीमत पर नहीं करने देंगे।खनन कारोबारीयों को अपनी जाने भी कुर्बान करनी पड़ी तो हम पीछे नहीं हटेंगे।उन्होंने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्यपाल एवं जिला अधिकारी उदय राज सिंह से जनहित में मांग की है कि जल्द ही माइनिंग कंपनी की पोकलैंड एवं जेसीबी मशीनों पर रोक लगाई जाए।
Post Comment