×

दबंगों ने महक राज सिंह की पगड़ी पर हमला कर उतारने का किया प्रयास

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरो चीफ: आमिर हुसैन

उत्तराखंड
बाजपुर /उधमसिंह नगर: दोनों पक्षों ने कोतवाली में एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर मारपीट करने का आरोप लगाया जिस पर दोनों पक्षों ने कोतवाली में जमकर हंगामा किया।महक राज सिंह ने कोतवाली में तहरीर देकर आरोप लगाते हुए बताया शिशु मंदिर के पास मेरा प्लांट पहुंच कर बाउंड्री करने के लिए मैंने नरेश खन्ना को बताया और मैं घास काट दी लगभग 11:00 बजे जब आज बाउंड्री करने के लिए पहुंचा तो वहां पर चार लोग तरुण खन्ना,सुनील खन्ना,अनिल खन्ना पुत्रगण नरेश खन्ना ने आकर मेरे साथ गाली गलौज करने लगे और मेरी पकडी पर हाथ मार कर उतारने का प्रयास किया मैंने अपनी पगड़ी को संभाल कर रखा।पगड़ी पर हाथ मारने को लेकर सिख समाज में आक्रोश पनप रहा है।
मेरे ऊपर पीठ पत्थरों में लातो से हमला किया व्यापार मंडल के नेता जसविंदर सिंह जस्सी दूर खड़े थे उन्होंने आकर मुझे बचाया और मामला शांत कराया। पीड़ित महक राज सिंह ने पुलिस को बताया इन चारों से मेरी जान को खतरा बना हुआ है निष्पक्ष जांच कर इन चारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की कार्यवाही करें।

Post Comment

You May Have Missed