×

देवरिया दौरे पर 3 दिसंबर को आएंगे उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य

ईस्ट इंडिया टाइम्स एस पी कुशवाहा

देवरिया उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य 3 दिसंबर को एक दिवसीय दौरे पर देवरिया आएंगे। अपने प्रवास के दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
प्राप्त संशोधित प्रोटोकॉल के अनुसार, उपमुख्यमंत्री 03 दिसंबर को पूर्वाह्न 11:40 बजे देवरिया पहुंचेंगे। इसके बाद वह 11.55 बजे भारतीय जनता पार्टी कार्यालय, देवरिया में पार्टी पदाधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करेंगे। अपराह्न 01.05 बजे विकास भवन स्थित गांधी सभागार में जनपद के समस्त विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। बैठक के उपरांत वह जनपद की विकासशील और निर्माणाधीन परियोजनाओं का स्थलीय निरीक्षण करेंगे।
अपराह्न 03:40 बजे श्री मौर्य ग्राम पडरी बाजार, थाना खुखुंदू, तहसील सलेमपुर में श्री रतनाकर जी (संगठन मंत्री, भारतीय जनता पार्टी) के आवास पर आयोजित भागवत कथा में सम्मिलित होंगे। इसके बाद अपराह्न 04:00 बजे वह लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे।

Post Comment

You May Have Missed