एटा से गुरसहायगंज जा रही बारात की कार को ट्रक ने पीछे से मारी टक्कर कार पर सवार आठ बराती घायल
ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार
छिबरामऊ। हाइवे पर सलेमपुर गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने पीछे से कार में टक्कर मार दी। हादसे में कार सवार आठ बराती घायल हो गए। गंभीर रूप से घायल चार बराती को राजकीय मेडिकल कॉलेज तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया। फर्रुखाबाद के कायमगंज कोतवाली क्षेत्र के तुर्कललैया गांव निवासी रविंद्र, आशीष, रौबी पुत्रगण रामशरण, अंकुश, अंश तथा अखिलेश पुत्र शेरपाल घायल हो गए। हादसे की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस से सभी घायलों को इलाज के लिए सौ शैय्या अस्पताल ले जाया गया। यहां प्राथमिक इलाज के बाद चार घायलों की हालत गंभीर होने पर उन्हें डॉ. भीमराव रामजी आंबेडकर चिकित्सा महाविद्यालय तिर्वा के लिए रेफर कर दिया गया। जानकारी पर घायलों के परिजन अस्पताल पहुंच गए। घायलों के परिजनों के मुताबिक बारात अलीगंज एटा के अमरौली गांव से गुरसहायगंज जा रही थी। तभी रास्ते में कार को ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी। छिबरामऊ कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार अवस्थी ने बताया कि ट्रक चालक की तलाश की जा रही है। घायलों को मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है।
Post Comment