×

अब हाइवे पर अनावष्यक खडे नही हो सकेगें वाहनडीएम, एसएसपी ने जिले के कटो का किया निरीक्षण।

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फ़िरोज़ाबाद।
जीपीएस सिस्टम न लगाने पर वाहन स्वामी के खिलाफ होगी कार्यवाही
जिलाधिकारी और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने दुर्घटना बाहुल्य कटों का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश।
नेशनल हाइवे पर अनावश्यक रूप से वाहन खडे नही होने पाए जिलाधिकारी
चेकिंग गाडियों पर जीपीएस सिस्टम अवश्य लगा हो जिलाधिकारी
मानवीय त्रुटिवश दुर्घटनाऐं न हो इस बात को सम्बन्धित जिम्मेदार सुनिश्चित कर लें जिलाधिकारी
फिरोजाबाद। सर्दी के मौसम को देखते हुए सडक हादसों को रोकने के लिए अब हाइवे पर अनावश्यक रूप में वाहन खडे नही होगें। वाहनों में जीपीएस सिस्टम लगना बहुत जरूरी है। चेंकिग के दौरान जीपीएस न पाए जाने पर वाहन स्वामियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। खडे वाहनों के कारण अगर दुर्घटना होती है तो उसके लिए वाहन स्वामी जिम्मेदार होगें। डीएम, एसएसपी ने हाइवे पर बने कटो का निरीक्षण करते हुए सभी व्यवस्थाए दुरूस्त रखने के निर्देश दिए है।

डीएम रमेश रंजन, एसएसपी सौरभ दीक्षित ने जनपद में हो रही सड़क दुघटनाओं के मद्देनजर रखते हुए दुर्घटना बाहुल्य क्षेत्रों का भ्रमण किया। जनपद मेें सड़क दुर्घटनाओं के कारणों को बारिकी से जाना। उनके निवारण हेतु किए जा रहेे प्रयासोें के बारेें में एआरटीओं से जानकारी मांगी। डीएम ने कहा कि कागजों पर दिखाने की अपेक्षा मौके पर जाकर देखना ज्यादा कारगर साबित होता है। कैमरे कम दूूरियों पर लगे हो। चेकिंग की गाडियों पर जीपीएस सिस्टम अवश्य लगे होने चाहिए। और अनावश्यक रूप से कोई भी वाहन हाइवे पर नही खडा होना चाहिए। रिपीटेड स्ट्रीट लाइन की व्यवस्था अच्छी हो। पैट्रोलिंग की व्यवस्था हो। रसूलपुर, बालाजी मन्दिर, नौशहरा, गुंजन चौक सिरसागंज के पास स्थित, अरांव सिरसागंज के पास स्थित, कटफोरी चौकी के पास स्थित उखरेण्ड कट, साथ ही आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे पर पाइंट संख्या 76, 70 54, 49 एवं 61 का भी निरीक्षण किया। सर्दी में पडने वाले कोहरे से होने वाली दुर्घटनाओं पर रोक लगाने का प्रयास किया जाएगा। निरीक्षण में एडीएम वि0रा0 विशु राजा, एआरटीओ सुरेश चन्द्र यादव, नेशनल हाइवेे के अधिकारी आदि मौजूद थे।

Post Comment

You May Have Missed