×

जल संरक्षण कर अपनी पेयजल व्यवस्था को कैसे करें संचालित

रिपोर्ट सौरभ अग्रवाल।

फिरोजाबाद* की ग्राम पंचायत मौंढा में (आई.एस.ए.) संस्था स्टूडेंट्स रिलीफ सोसाइटी व (DPMU) की टीम द्वारा पेयजल सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया जिसमें ग्राम पेयजल एवं स्वच्छता समिति(VWSC) व जल जांच समिति (FTK) के सदस्यों एवं अन्य ग्राम वासियों को जल संरक्षण एवं उनको अपनी पेयजल व्यवस्था को किस प्रकार से संचालित करना है और उन लोगों की क्या जिम्मेदारियां रहेगी इस व्यवस्था में एवं जल जीवन मिशन की संपूर्ण जानकारी दी गई। और लोगों से जल बचाने के लिए अपील की गई। जिसमें प्रधानपति श्री रामनिवास यादव जी जिला समन्वयक श्री शिवराज सिंह ISA(SRS), आंगनबाड़ी,आशा कार्यकत्री एवं अन्य सम्मानित ग्राम पंचायत के लोग उपस्थित हुए।

Post Comment

You May Have Missed