×

बाबरी विंध्वस की बरसी और जुमे की नमाज को लेकर पुलिस रहीं अलर्ट और मस्जिदों पर भी रखी नजर

ईस्ट इंडिया टाइम्स राजेन्द्र सिंह धुआँधार

ठठिया/कन्नौज। कस्बे में 6 दिसंबर व जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। नगर क्षेत्र की मस्जिदों के आसपास सुबह से ही पुलिस फोर्स तैनात रहा। जिससे किसी प्रकार की अप्रिय घटना को रोका जा सके। वही प्रशासन के अधिकारी स्वयं पुलिस बल के साथ सड़कों पर उतरे। इस दौरान अधिकारियों ने लोगों से किसी भी प्रकार की अफवाहों से दूर रहने को कहा। अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए सड़कों पर आ गए 6 दिसंबर व जुम्मे की नमाज को लेकर अधिक सतर्कता बरती गई। वहीं जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल व पुलिस अधीक्षक अमित कुमार आनंद ने सभी अधिकारियों से अलर्ट रहने को कहा। थाना ठठिया के वरिष्ठ उपनिरीक्षक हसीब अहमद ने पुलिस फोर्स के साथ कस्बे के हर गलियों और हर चौराहे से लेकर मस्जिद तक पैदल मार्च किया।

Post Comment

You May Have Missed