चौकी प्रभारी सासन द्वारा अवैध रुप से रेत परिवहन कर रहे ट्रेक्टर को किया जप्त
मनोज कुमार सोनी ब्यूरो रिपोर्ट
बैढ़न कोतवाली अंतर्गत सासन चौकी प्रभारी द्वारा अवैध रेत परिवहन टेक्ट्रर को किया जप्त।सिंगरौली पुलिस अधीक्षक, श्रीमती निवेदिता गुप्ता के निर्देशन में एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार वर्मा,विंध्यनगर, पी.एस.परस्ते नगर पुलिस अधीक्षक के मार्गदर्शन में सासन चौकी प्रभारी संदीप नामदेव ने अवैध रुप रेत का परिवहन कर रहे ट्रेक्ट्रर ट्राली को किया जप्त,दिनांक 26/06/2024 को सूचना प्राप्त हुई की ग्राम हर्रहवा रेड़ नदी से अवैध रुप से एक ट्रेक्ट्रर ट्राली में बालू(रेत) लेकर जा रहा है| उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम गठित कर ग्राम हर्रहवा तरफ रवाना किया गया पहुचते ही ट्रैक्टर को रोका तो ड्राईवर ट्रैक्टर छोड़ के भाग गया | देखा तो ट्राली में रेत लोड थी । ट्रेक्टर DI–35 सोनालिका मॉडल बिना नंबर का मय ट्राली के जिसमे रेत लोड था। उक्त ट्रेक्टर को मौके पर समक्ष गवाहानों की उपस्थित मे कार्यवाही कर ट्रेक्टर ट्राली को अवैध रेत परिवहन करते पाये जाने पर थाना वैढ़न मे अपराध पंजीध्द कर विवेचना मे लिया गया।
बरामद का विवरण- 01. ट्रैक्टर DI–35 सोनालिका कीमती करीबन -400000 (चार लाख )रूपये । संपूर्ण कार्यवाही मे विशेष योगदानः-उनि संदीप नामदेव, प्रआर. हेमराज पटेल, राजू रावत,आर. जितेंद्र सिंह,आर.राजकुमार शाक्य,आर. मुकेश कुमार पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
Post Comment