अफरा तफरी के माहौल में जिला महिला व्यापार मंडल की कार्यकारिणी घोषित
ईस्ट इंडिया टाइम्स मनोज जौहरी।
फर्रुखाबाद।
नगर के अनंत होटल में आज दोपहर बाद महिला व्यापार मंडल की जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने अफरा तफरी के माहौल में कार्यकारिणी घोषित कर दी। सोनी शुक्ला ने विलंब से पहुंचे पूर्व महामंत्री राकेश सक्सेना को डायरी में लिखो पदाधिकारी के नाम लेटर हेड पर लिखने की जिम्मेदारी सौंप दी। जिलाध्यक्ष सदानंद शुक्ला वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष लालू कनौजिया के बाद दूसरे उपाध्यक्ष राजू गौतम पहुंचे। सर्राफ अनुपम रस्तोगी पोर्टेबल स्पीकर लेकर पहुंचे। लालू कनौजिया ने रुपये देखकर पहले पानी की 5 बोतलें और बाद में छोटी बोतलों का गत्ता मंगवाया।
करीब देढ़ बजे प्रेस नोट की फोटो कॉपी कराने के लिए वरिष्ठ व्यापारी को व एक अन्य को फूल लाने के लिए को भेजा गया। शहर में बिजली न होने के कारण प्रेस नोट की फोटो कॉपी नहीं हो सकी। कुर्सियों की कमी से काफी अर्थव्यवस्था रही। जिला अध्यक्ष को स्वयं कुर्सी उठाकर मंचासीन वरिष्ठ अधिकारियों के बीच में डालनी पड़ी। एक खाली कुर्सी देखकर पत्रकार ने भी उठाकर दीवाल के किनारे डाली। पूर्व नगर अध्यक्ष हाजी इकलाख खां, पूर्व नगर महामंत्री राकेश सक्सेना एवं युवा व्यापारी नेता अंकुर श्रीवास्तव कार्यक्रम स्थल पर बैठे।
कुर्सी न मिलने के कारण भाई लोग कार्यक्रम स्थल से बाहर होटल के प्रांगण में बैठ गए। लालू कनौजिया की सिफारिश पर प्रतिभा वर्मा को कार्यकारिणी में शामिल किया गया। पौने दो बजे जिलाध्यक्ष सोनी शुक्ला ने पदाधिकारीयों की घोषणा कर उन्हें फूलमाला मालाओं से सम्मानित किया गया। श्रीमती शिखा दुबे, रीता भदौरिया एवं तनुजा तिवारी को वरिष्ठ उपाध्यक्ष, निशा गुप्ता, शिल्पी दीक्षित, स्नेहलता, वंदना पाल, रेखा मिश्रा, प्रतिमा वर्मा को उपाध्यक्ष। शालू मिश्रा, सीना यादव, रेखा सोमवंशी, विनीता सिंह, रीता राठौर, नेहा ठाकुर, रेनू दीक्षित, आशू चौहान, कल्पना कश्यप को मंत्री। एवं गीता कटियार को संयुक्त महामंत्री बनाया गया।
कार्यक्रम में जिला कोषाध्यक्ष विक्की अग्रवाल, प्रचार मंत्री राम मिश्रा, जिला उपाध्यक्ष रेखा चौहान, जिला मंत्री ममता सक्सेना, श्यामसुंदर गुप्ता जिला महामंत्री हेमलता मिश्रा, यशोदा सिंह, जिला उपाध्यक्ष श्रीमती मीरा सिंह आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। कई दर्जन महिलाओं की भीड़ को देखकर जिलाध्यक्ष गदगद हो गए। मीडिया प्रभारी सौरभ शुक्ला ने पूर्व की तरह इस बार भी सभी पत्रकारों को 1 बजे से कार्यक्रम होने की जानकारी नहीं दी। कई पत्रकार जिलाध्यक्ष के द्वारा डाले गए मैसेज की सूचना पर 112 पहुंच गए।
मीडिया प्रभारी ने पत्रकारों को बैठाने के लिए स्थान सुनिश्चित नहीं किया बल्कि पत्रकारों को नजर अंदाज कर कार्यक्रम का संचालन करते दिखे। पूर्व में सौरभ शुक्ला की शिकायत होने पर निशांत तिवारी को सह मीडिया प्रभारी बनाया गया था। जिला महामंत्री नरेश पालीवाल कायमगंज से 11.45 बजे ही कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
Post Comment