×

मेड़ तोड़ने का किसान ने किया बिरोध, दबंगो ने किसान को जमकर पीटा,हालत गंभीर

ईस्ट इंडिया टाइम्स रिपोर्ट आदिल अमान

कायमगंज/फर्रुखाबाद
सलेमपुर दूदेमई मेड़ तोड़ने का विरोध करने पर हमलावरों ने किसान को pमारपीट कर गंभीर घायल कर दिया।
क्षेत्र के गांव सलेमपुर दूदेमई निवासी मुख्त्यार अली को पुलिस घायलावस्था में मेडिकल परीक्षण व इलाज के लिए अस्पताल लेकर आई। जहां इलाज के दौरान घायल ने बताया कि गांव के दो लोगो ने उसके खेत की मेड़ तोड़ दी। जब उसने विरोध किया तो मारपीट कर घायल कर दिया। मारपीट को लेकर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Post Comment

You May Have Missed