×

दर्जन से अधिक म्रत गोवंश व अवशेष मिलने से गोरक्षको ने किया रोड जाम

ईस्ट इंडिया टाइम्स ब्यूरोचीफ ताहिर करेशी मथुरा

मथुरा ।मथुरा व्रन्दावन रोड पर PMV कॉलेज के पास जंगल म्रत गोवंश व अवशेष पड़े मिले । यह सूचना मिलने पर आस पास के गांव के लोग इकट्ठे होंने लगे। गाय के कंकालों को देखकर लोग आक्रोशित होने लगे। मोके पर ही हिंदू संगठन गो रक्षक दल पहुच गया। अवशेषों को ट्रॉली में लादकर रोड पर आ गए अवशेष रोड पर रखकर मथुरा व्रन्दावन हाइवे जाम कर दिया और सैकड़ों की संख्या में लोग सड़क पर एकत्रित हो गए और जोर जोर से नारेबाजी करने लगे। दोनों तरफ वाहनों की लंबी लम्बी कतार लग गई। मौके पर पहुचे एस एस पी ओर जिलाधिकारी ने प्रदशन कर रहे लोगो को समझाने का प्रयास किया। गोरक्षको का कहना है कि यहां एक किलोमीटर एरिया में करीब पांच गौशाला है। इससे कुछ दूरी पर ही म्रत गाय व अवशेष मिले है। इसकी गम्भीरता से जांच होनी चाहिए। ओर अगर एक्शन नही हुआ तो हम आत्माहत्या कर लेंगे। रोड पर जाम लगाए बैठे लोगों को पुलिस ने समझाने का पूरा प्रयास किया लेकिन नही माने तो पुलिस को हल्का बल का प्रयोग करना पड़ा। लाठी चार्ज करते ही लोग तितर बितर हो गए।

Previous post

राजकुमार इंटर कॉलेज के अध्यापक ने नाबालिग छात्रा के साथ की छेड़छाड़ पुलिस ने आरोपी को भेजा जेल

Next post

चल रही शीत लहरी को देखते हुए सीपी हॉस्पिटल ने बांटी निशुल्क दवाइयां किया स्वास्थ्य परीक्षण

Post Comment

You May Have Missed